JAUNPUR NEWS : जौनपुर डीएम को दिया गया एक प्रार्थना पत्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार की देर शाम को सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक चिट्ठी ने जिले के प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है। पत्र में नायब तहसीलदार से मिलने वाले घूस के रुपयों को जिलाधिकारी से बढ़ाए जाने की मांग किया है।
मामला दरअसल पांच सितंबर गुरुवार की देर शाम का बताया जा रहा है जहाँ जिलाधिकारी के नाम एक प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उस प्रार्थना पत्र को देख कर जिला प्रशासन में हलचल है , क्योकि उस पत्र में सीधे घूस से मिलने वाले पैसों को बढ़ाए जाने की मांग है।
डीएम को भेजने वाले राजा राम यादव नाम की प्रार्थना पत्र में उसने लिखा है कि प्रार्थी शहगंज तहसील के नायाब तहसीलदार लपरी शैलेन्द्र सरोज का चपरासी हु।सारा घूस का पैसा सीधे जनता और अधिवक्ताओं से वसूलता हु। हमारे नीचे दो लोग और कार्य करते है जिनका नाम अविनाश यादव व अजीत यादव है हमलोग लगातार मारपीट कर के घूस का पैसा वसूलते है। प्राईवेट कर्मचारियों को 1000 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है और हमको सिर्फ 500 रुपया लिहाज घूस की रकम को बधाई जाय।
डीएम से उसने मांग किया है,कि प्राइवेट चपरासी को 1000 (एक हजार रुपया) प्रतिदिन मिलता है मुझे 500 रुपया ही नायाब तहसीलदार देते है ,मेरा पैसा बढ़ाया जाय।
इस मामले की जानकारी जब जिलाधिकारी को हुई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जो पत्र वायरल हो रहा है उस नाम का कोई ब्यक्ति उस तहसील में नही है। उस पत्र में उसका न तो मोबाइल नंबर है ,और न ही उसका पता इस मामले पर एसडीएम को जांच के लिए भेजा गया है। यदि इस प्रकार का मामला सही पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।