Wednesday, December 4, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR:डॉ जान्हवी श्रीवास्तव बनी कौशल विकास केंद्र की नोडल अधिकारी

JAUNPUR:डॉ जान्हवी श्रीवास्तव बनी कौशल विकास केंद्र की नोडल अधिकारी

Dr. Janhvi Srivastava becomes the nodal officer of Skill Development Center.in jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर। डॉ जान्हवी श्रीवास्तव बनी कौशल विकास केंद्र की नोडल अधिकारी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र का व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जान्हवी श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र के नोडल अधिकारी प्रो0 राज कुमार के स्थान पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने तात्कालिक प्रभाव से डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव को कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र का नोडल अधिकारी नामित किया है।

शुक्रवार को डॉक्टर जान्हवी श्रीवास्तव ने प्रोफेसर राजकुमार से कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास केंद्र में निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके l

यह भी पढ़े :JAUNPUR NEWS;परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट परीक्षा में 99 प्रतिशत बच्चों रही उपस्थिति।

जनपद जौनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिकउच्च प्राथमिककम्पोजिट विद्यालयों के0जी0वी0बी0 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा 04 से 08 में अध्ययनरत 207915 बच्चों के सापेक्ष 206507 बच्चों ने परीक्षा दी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने विकास खण्ड मुगंराबादशाहपुर में प्राथमिक विद्यालय पकड़ी पर प्रातः 09ः00 बजे निरीक्षण किया गया तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। जनपद में नैट परीक्षा के दो दिवसों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का प्रतिशत 99 प्रतिशत से अधिक रहा।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments