रास्ट्रीय युवा अधिकार मंच के प्रदेश संयुक्त सचिव बने,डॉ सर्वेश श्रीवास्तव

छात्रों, बेरोजगारों के हित की लिए लड़ाई लड़ेंगे डॉ सर्वेश श्रीवास्तव

JAUNPUR NEWS जौनपुर। राष्टीय युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के निर्देश पर जनपद में संगठन को मजबूती के लिए डॉ सर्वेश श्रीवास्तव को प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।इस अवसर पर जनपद एवं मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सम्मान समारोह एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। छात्रों, नौजवानों, बेरोजगारों की आवाज उनके प्रगति, उत्थान, उन्नति एवं बेहतर भविष्य के लिए सदैव संघर्षशील मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह डॉ सर्वेश श्रीवास्तव को मंच की नीतियों व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने संगठन के विस्तार एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत व गतिशील बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस निर्णय से जनपद के युवाओं एवं पदाधिकारी में खुशी की लहर है। डॉ सर्वेश श्रीवास्तव ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा है की इस जिम्मेदारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद देता हूं । संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा साथ ही यह पार्टी नवजवानों छात्रों, बेरोजगारों के हित के लिए लड़ाई लड़ेंगी।इस पार्टी का उद्देश्य है कि सब का साथ सबका विकास भावना से काम करना है । क्योंकि अन्य राजनीतिक दल सिर्फ परिवार व जाति भावना से प्रेरित है। लेकिन इस मंच पर सर्व समाज को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।इस अवसर पर विजय प्रकाश पांडेय, अमित सिंह सूर्यवंशी, नरेंद्र मिश्र, रंजीत सोनकर, सत्येन्द्र मिश्र, वैभव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments