Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरपूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर के स्मार्ट क्लास की शैक्षिक सामग्री जलकर राख

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर के स्मार्ट क्लास की शैक्षिक सामग्री जलकर राख

शॉर्ट-सर्किट से पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर के स्मार्ट क्लास में लगी आग

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर के स्मार्ट क्लास रूम में शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। इस हादसे में स्मार्ट क्लास में रखी दोनों एलसीडी (एक बड़ी और एक छोटी), चटाई, फर्नीचर तथा अन्य शैक्षिक सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि घटना के समय विद्यालय में दरवाजे-खिड़की का कार्य चल रहा था।

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने जब कमरे से धुआं निकलता देखा, तो तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार मौर्य को दी। उन्होंने तुरंत बिजली की आपूर्ति बंद करवाई और ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आनन-फानन में कई ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्मार्ट क्लास का पूरा सामान जल चुका था। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह स्मार्ट क्लास राज्य सरकार की डिजिटल शिक्षा योजना के तहत स्थापित किया गया था, जिससे छात्र-छात्राओं को तकनीकी सहायता से पढ़ाई कराई जाती थी। इस नुकसान से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments