प्रो.रामनाथ पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुंगरा में शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित 

प्रो.रामनाथ पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुंगरा में शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित 
प्रो.रामनाथ पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुंगरा में शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित 

जौनपुर के प्रो.रामनाथ पांडेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुंगराबादशाहपुर के शैक्षिक संगोष्ठी में जुटे जाने माने वक्ता   

  • विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देना अत्यंत आवश्यक : प्रोफेसर अजय दुबे

JAUNPUR NEWS जौनपुर। प्रो.रामनाथ पांडेय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर में शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजितशैक्षिक संगोष्ठी  को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रोवर्स रेंजर्स जिला कमिश्नर तथा वीबीएस पूर्वांचलविश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि,शिक्षकों को चाहिए कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उनमें नैतिक गुणों के विकास,भारतीय संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा देना भी आवश्यक है। संस्कारों का उद्देश्य मनुष्य की पाशविकता को परिष्कृत करके मानवता में परिवर्तित करना है,प्राचीन काल से ही मनुष्य के जीवन में धर्म का विशेष महत्व रहा है। संस्कारों का उद्देश्य मनुष्य के व्यक्तित्व को इस प्रकार विकसित करना है कि,वह विश्व में मानवता के गुणों के साथ साथ सभी प्राणियों के साथ उचित समन्वय स्थापित कर सके ।

वर्तमान परिवेश में अधिकतर शिक्षक संबंधित पाठ्यक्रम को ही  पूर्ण करने में ही विश्वास कर रहे हैं लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि, जहां तक संभव हो अध्यापक, विद्यार्थियों को शिक्षा ,संस्कार, संस्कृति और श्रेष्ठ आचरण के गुणों से परिचित कराते हुए अपने आचरण को इस तरह से बनाएं कि विद्यार्थी उससे प्रेरणा प्राप्त कर सकें और अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकें ।Prof. Ramnath Pandey Post Graduate Women’s College Mungarabadshahpur Jaunpur के संगोष्ठी में डॉ दीपक मणि त्रिपाठी, डॉ प्रीती त्रिपाठी ने भी अपने व्याख्यान को प्रस्तुत किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ कमलेश पांडेय ने तथाअतिथियों का स्वागत और परिचय बीएड विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति पांडेय ने तथा आभार महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजूलता सिंह ने किया।

यह भी पढ़े : मछलीशहर से प्रिया सरोज की जीत संगठन और युवाओ की जीत होगी,आलोक त्रिपाठी लकी