Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR खतरा:टूटे खंभे के सहारे गांव की विद्युत सप्लाई  

JAUNPUR खतरा:टूटे खंभे के सहारे गांव की विद्युत सप्लाई  

बरंगी गांव में टूटे खम्भे के सहारे की जा रही विद्युत की सप्लाई  

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के बरंगी गाँव में बिजली विभाग टूटे पोल के सहारे बिजली सप्लाई की जा रही है। जो हादसे का सबब बना हुआ है। मज़े की बात यह है कि उक्त गाँव में जहाँ बिजली विभाग पोल टूटा है वहाँ से चन्द कदम की दूरी पर सोंगर विद्युत उपकेंद्र भी है। फिर भी किसी जिम्मेदार की नज़र नहीं पड़ी, ऐसा में क्या बिजली विभाग किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रहा है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जानकारी के अनुसार बरंगी से अमरेथुआ गाँव जाने वाले मार्ग पर माइनर के किनारे बिजली पोल से 11 हज़ार बोल्टेज की बिजली तार गुजरा है, नहर के किनारे डबल पोल के सहारे बिजली सप्लाई की जा रही है, जिसमें से एक पोल तीन टुकड़ों में टूटकर लटक रहा है।

जो हादसे का सबब बना हुआ है। बड़े मजे की बात यह है कि जिस जगह खम्बा टूटा है, वहाँ से थोड़ी ही दूर पर सोंगर विद्युत उपकेंद्र भी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या किसी जिम्मेदार की नज़र इस पर नहीं पड़ी या फिर इसे ठीक कराया मुनासिब नहीं समझ रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों कहना है कि यह खम्भा तीन वर्ष से ऐसे टूटकर लटक रहा। लोग अपने जानवरों को चराने के लिये आते है हमेशा हादसे डर बना रहता है। ऐसे में लोगों में चर्चा है क्या बिजली विभाग किसी हादसे का इंतज़ार कर रहा है? अब देखना है होगा कि बिजली विभाग चिर निद्रा से कब जागेगा।

यह भी पढ़े ; JAUNPUR NEWS सड़क के किनारे खड़े 23 वाहनों का हुआ चालान

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments