जौनपुर: काशी विद्यापीठ ललित कला विभाग एवं सांख्य आर्ट फाऊंडेशन वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शोध छात्र आजाद कपूर की एकल कला प्रदर्शनी का उद्घाटन जबलपुर किराना घराने की मशहूर गायक पंडित अजय पोहनकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कला प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए अनेक कलाकार व विद्यार्थीगण उपस्थित हुए।
इस क्रम में इस कला प्रदर्शनी का समापन अधिवक्ता अशोक कुमार जाटव महानगर उपाध्यक्ष भाजपा वाराणसी ने किया विभागाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में संपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार प्रो सत्येंद्र सिंह बावनी, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो मंजुला चतुर्वेदी, श्री संजय शुक्ला, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ रामराज, सिद्धार्थ सिंह, रिंकू भारती, राजू गोंड,एस ऐन्जेला, शालिनी कश्यप, दिव्यानी राय आदि लोग मौजूद रहे।