आज ईद पर बड़ी संख्या में महिलाओ बच्चो का घाट पर जमावड़ा ,प्रशासनिक लापरवाही पड़ सकती है भारी।
JANPUR NEWS जौनपुर । जौनपुर शहर के बीचों बीच गोमती नदी बहती है । नदी के दोनों तरफ सुंदर घाट बनाया गया है दो पुल भी बने है जो शहर के इस पर उस पार को जोड़ता है । शाम को घाट का नजारा बड़ा ही सुरम्य रहता है ।बड़े बूढ़े बच्चे महिलाएं सब घाट पर घूमने आते है ।
ईद ,होली, दीपावली, दशहरा पर आनंद का लुत्फ लेने वाले की भीड़ देखी जा सकती है । घाट पर घूमने आने वाले लोग स्टीमर से नदी की सैर भी करते है । अवैध रूप से दर्जन भर स्टीमर नदी में कई किलोमीटर तक फर्राटे भर रही है । मानक का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है । स्टीमर में बैठने वालों को वाटर गार्ड नहीं लगाया जाता है क्षमता से अधिक लोगों को स्टीमर में बैठाया जाता है सैकड़ों की भीड़ जहां है ,वहां एक भी पुलिस की तैनाती नहीं है । ऐसे में किसी भी दिन स्टीमर पलटने जैसी बड़ी घटना हो सकती है ।