शाही ईदगाह खेतासराय में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, उमड़ा जनसैलाब
खेतासराय (जौनपुर) रमज़ान के मुकद्दस महीने की समाप्ति के बाद पूरे जोश और श्रद्धा के साथ खेतासराय की ऐतिहासिक शाही ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर, इत्र लगाकर और तकबीरें पढ़ते हुए ईदगाह पहुँचे। नमाज में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की और मुल्क में अमन-शांति, भाईचारे की दुआ मांगी।

नमाज में उमड़ी भीड़, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
ईदगाह में सुबह करीब 07:45 बजे नमाज अदा की गई। मौलाना कारी जलालुद्दीन तहबर ने नमाज पढ़ाई और खुतबा दिया, जिसमें उन्होंने इंसानियत, भाईचारे और गरीबों की मदद करने की अहमियत पर जोर दिया। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस मौके उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान व थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
फितरा और सदका देकर गरीबों की मदद
ईद-उल-फितर के मौके पर अकीदतमंदों ने फितरा और सदका देकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की। इस दौरान क्षेत्र के गुरैनी, मनेछा, मानीकलां, जमदहा, जैगहा, रानीमऊ समेत की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा की गयी।

ईद के इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद और अन्य गणमान्य लोगों ने मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है, जिसे हमें सहेजकर रखना चाहिए। खेतासराय की शाही ईदगाह में इस साल ईद-उल-फितर की नमाज पूरी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। हर ओर खुशी और उत्साह का माहौल था। लोगों ने ईदगाह से निकलकर एक-दूसरे को गले लगाया और मिठाइयां बांटी, जिससे पूरे क्षेत्र में आपसी सौहार्द और प्रेम का संदेश फैलता रहा।