back to top

जौनपुर की स्कूली वैन में लगी आग,अफरातफरी के बीच आग पर पाया गया काबू

जौनपुर की स्कूल बैन में लगीं आग बच्चो ने किसी तरह बचाई जान , थाना गेट के ठीक सामने गुरुवार की दोपहर स्कूल से बच्चों को घर लेकर जा रही मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग गई। बच्चों की शोर सुनकर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता और आरक्षी अर्जुन यादव राजेश्वर और बिजय यादव भी गाड़ी की तरफ दौड़े गाड़ी से थाना अध्यक्ष और उनके सिपाहियों ने गाड़ी में बैठे बच्चों बचाने में लग गए और सकुशल 18 बच्चों को बाहर निकाला जबकि दो सिपाही हल्का फुल्का झुलस गए मौके पर सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुटे नयनसंड गांव में स्तिथ बी ए जी स्कूल की वैन गुरुवार की दोपहर जौनपुर स्कूल की बैन से आकाश यादव, सौम्या सिंह दिव्यांशी राजभर तनु राजभर अमन यादव अनुज राजभर दिव्यांशु यादव आदित्य राजभर आयुषी राजभर आदित्य सिंह आनंद यादव अमन राजभर अंशु यादव अंशिका यादव खुशी यादव और यादव रियांश यादव आकांक्षा को लेकर गौराबादशाहपुर कस्बे की तरफ जा रही थी जैसे ही थाना गेट के पास पहुंची उसी उक्त गाड़ी में से धुंआ निकलने लगा गाड़ी में धुंआ देखकर बच्चे घबरा गए और शोर मचाना शुरू कर दिया वाहन चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी यह देखकर पुलिस थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता और उनके साथ के सिपाही मैजिक की तरफ दौड़ते पहुंचे और सभी बच्चों को वहां से बाहर निकाल मैजिक गाड़ी चलाकर खाक हो गई घटना के करीब पंद्रह मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आस पास लगी आग और मैजिक पर पानी गिराया गया जिसके चलते सही समय पर आग पर काबू पाया गया।

एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि बीएजी पब्लिक स्कूल नयनसण्ड स्कूल वैन वाहन संख्या UP 62 BT 4618 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग बैन में कुल 18 बच्चे सवार थे स्कूल से ।

अपने – अपने घर जा रहे थे तभी गौराबादशाहपुर थाने के सामने मंदिर के पास दोपहर 13.30 बजे उक्त वाहन की बैटरी में सार्ट सर्किट हो जाने के कारण वाहन में आग लग गयी। थाना स्थानीय पर मौजूद पुलिस बल द्वारा जनता के लोगो की मदद से वैन में बैठे सभी बच्चो को सकुशल बाहर निकालकर उक्त वाहन में लगी आग को बुझाया गया किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments