महिला शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल ने,खंड शिक्षा अधिकारी से किया मुलाकात

जौनपुर । गोरखपुर । उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ गोरखपुर की जिलाध्यक्ष, श्रीमति आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में महिला शिक्षको की तमाम समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी खजबरी सावन कुमार दुबे से औपचारिक शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।इस पर खंड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार आश्वासन दिया कि उनके रहते महिलाओं का कोई भी अहित नहीं होगा। खंड शिक्षा अधिकारी के इस आश्वासन से महिला शिक्षकों ने काफी राहत की सांस लिया है प्रतिनिधिमंडल मंत्री प्रीति श्रीवास्तव, में प्रीति कुमारी, संगठन मंत्री और मीडिया प्रभारी पुष्पलता मौर्य,खुशबू पाण्डेय, रंजना सिंह, बबीता, उपस्थित थी।