Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR:यूनानी दवाखाना में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

JAUNPUR:यूनानी दवाखाना में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

Fire in Unani dispensary due to short circuit .jaunpur

  • यूनानी दवाखाना में जिस समय शॉर्ट-सर्किट से आग ,लगी दुकानदार दुकान बंद कर नमाज पढ़ने गया हुआ था l 

KHETASARAI JAUNPUR जौनपुर) खेतासराय नगर में शुक्रवार को एक यूनानी दवाखाना में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया ऐसे में आस-पास के दुकानदारों की सूझ-बूझ से आग को नियंत्रित कर लिया गया। लेकिन तब हज़ारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी को घटना की जानकारी तब हुई जब वह जुमा की नमाज़ पढ़कर दुकान पर आया।


स्टेशन गली में सिद्दीकी यूनानी दवाखाना के नाम से एक दुकान है। जिसके प्रोपराइटर हकीम जफर सिद्दीकी है नित्य की भांति दुकान खोलकर बैठे थे की शुक्रवार होने के कारण समय से जुमा की नमाज़ पढ़ने के लिए दुकान बंद कर मस्ज़िद चले गए थे। इतने में उक्त दुकान में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लग गयी। जिससे दुकान के बाहर जोर-जोर से धुआं निकलने लगा। जिससे अफरा-तफरी मच गई। दुकान के आस-पास के दुकानदारों ने हिम्मत जुटाकर दुकान का ताला तोड़कर दिया और आग बुझाने वाले यंत्र और पानी की मदद से लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक हज़ारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी जब जुमा की नमाज़ पढ़कर दुकान पर वापस आया तो यह सब नज़ारा देख स्तब्ध हो गया। JAUNPUR NEWS

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments