पांच दिवसीय समर कैंप कार्यक्रम संपन्न

सुबह के हरे भरे वातावरण के बीच प्रातः संस्कार, योगा, खेल कूद सहित बच्चों ने सीखे कई हुनर, रहे बेहद उत्साहित

शाहगंज ( जौनपुर ) नगर के तुलसी उद्यान पार्क में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ प्रत्येक दिन कुछ नया सीखने के साथ ही बच्चों ने कैंप के विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निशाकांत जायसवाल विनोद अग्रहरि संतोष अग्रहरि एडवोकेट रहे। कार्यक्रम आयोजक संगीता अग्रहरि, नीरज अग्रहरि रहे। संयोजक मुक्ता जायसवाल, स्वाती अग्रहरि, प्रीति जायसवाल, रानी अग्रहरि व प्रियंका अग्रहरि रहीं।

नगर के रामलीला मैदान स्थित तुलसी उद्यान पार्क में बीते रविवार से को पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन शुरू हुआ था जो रविवार को समाप्त हुआ कैंप में 125 से अधिक बच्चों ने पंजीयन करवाया। रविवार को सुबह सवेरे हरे भरे ताजा तारीन वातावरण में दीप प्रज्वलन के साथ प्रार्थना ओम जाप गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को नए तरह के आनंदमई योगाभ्यास कराया गया। जिसमें बच्चे आल्हादित हो उठे। वहीं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा और अपेक्षा से अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं डांस कंपटीशन, सीनियर लड़कियों का क्लोज आई मेकअप, स्पून बोल बैलेंस गेम, म्यूजिकल चेयर, लड़कों का कबड्डी और रस्सा कस्सी आदि गेम कराए गए। आयोजकों और अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। समर कैंप के आयोजकों नीरज अग्रहरि और संगीता अग्रहरि द्वारा कार्यक्रम संयोजक मुक्ता जायसवाल, स्वाती अग्रहरि, प्रीति जायसवाल, रानी अग्रहरि, प्रियंका अग्रहरि सहित सहायोगकर्ता पूजा अग्रहरि, नुपुर अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, अमिता अग्रहरि, दिव्या अग्रहरि,पंकज जायसवाल (पत्रकार) ,कुसुम जायसवाल, पंकज अग्रहरि, अमित जायसवाल, अतुल जायसवाल, विकास अग्रहरि, बिकास विक्की, रितेश आर्य, नेहा अग्रहरि व धीरज पाटिल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल ,मीडिया प्रभारी चंदन अग्रहरि सहित अन्य लोगों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। वहीं योग समिति का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments