Monday, December 23, 2024
HomePoliticsगुलाबी देवी महाविद्यालय में पेड़ लगाकर मनाया गया पूर्व सीएम का जन्मदिन

गुलाबी देवी महाविद्यालय में पेड़ लगाकर मनाया गया पूर्व सीएम का जन्मदिन

पृथ्वी एव प्रकृति संतुलन के लिए पेड़ लगाना जरूरी : लालचंद यादव ‘ लाले ‘

पेड़ लगाने के बाद बच्चों की तरह करें पालन पोषण : राकेश मौर्या

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाया गया। लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया । गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्धीकपुर में सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ,सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले महासचिव आरिफ हबीब ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। लोगों को मिठाई खिलाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के आह्वान पर पेङ लगाने का आग्रह किया। इसके बाद परिसर में सभी लोगों ने एक-एक करके दर्जन भर पेड़ लगाए और लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया । सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने लोगों को पेड़ लगाने का जोर दिया कहां की पर्यावरण के संतुलन के लिए एक पेड़ जरूर लगाए।

सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने कहा मानव जीवन में पेड़ का विशेष महत्व है लोग धर्मिक आस्था भी पेड़ में रखते हैं जहां यह पृथ्वी और पर्यावरण के संतुलन के लिए पेङ लगाना जरूरी है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर एक जन एक पेड़ लगाने की शुरुआत की गई । सब लोग एक-एक पेड़ लगाने का काम करें और सप्ताह भर सड़कों पर गांव में ससार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर पेड़ लगाए। इस अवसर पर महासचिव आरिफ हबीब, सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ,मनोज मौर्य जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, कपिलदेव,रोहित पाल ,हीरालाल विश्वकर्मा, पिंटू विश्वकर्मा, अंकुर यादव कान्हा ,रामजीत यादव, रामनयन यादव, अखिलेश कुमार, देवा यादव मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments