कंपोजिट विद्यालय करंजा कला के परिसर में नव प्रवेशित छात्रों का किया गया स्वागत 

0
91
कंपोजिट विद्यालय करंजा कला के परिसर में नव प्रवेशित छात्रों का किया गया स्वागत 
कंपोजिट विद्यालय करंजा कला के परिसर में नव प्रवेशित छात्रों का किया गया स्वागत 

JAUNPUR NEWS : विकासखंड करंजाकला अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय करंजा कला के परिसर में नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के सर्वांगीण विकास के लिए हम दृढ़संकल्पित हैं विद्यालय के लिए जो भी आवश्यकता है उसको पूरा करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं विद्यालय में बरामदा बनवाने के लिए मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।बच्चों को रोली लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया उपस्थित छात्रों में पुस्तक वितरण करते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम आदि देखकर सम्मानित किया गया।

अति विशिष्ट अतिथिके रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने विद्यालय एवं ब्लॉक की प्रगति आख्या प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष डॉअतुल प्रकाश यादव एवं संचालन शिक्षक संजय यादव ने किया। संजय चौधरी ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चंद्रसेन यादव, सरिता रानी डॉ राम सिंह मोहम्मद हाशिम श्रीपाल श्री प्रकाश मौर्य राजेश गौतम सुनील कुमार गौतम मेवा लाल शैलेंद्र पाल मोहम्मद हाशिम निरंजन प्रसाद स्वतंत्र कुमार बंसराजअशोक कुमार गौतम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

JNP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here