150 जरूरतमंदों को निःशुल्क वितरित किया गया कम्बल
JAUNPUR NEWS: खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के पतहना गाँव में बुधवार को एक न्यूज़ के सम्पादक विनय कुमार द्वारा जरूरमदों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई और निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यकम की सराहना किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में समाजसेविका मालती उपस्थित रही। उन्होंने भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजसेवा करने में किसी भी प्रकार का कोई संकोच नहीं करना चाहिए, ऐसे पुनीत कार्य के लिए हमेशा बढ़-चढ़ भूमिका निभानी चाहिए।
इस दौरान लगभग 150 महिला, पुरुष बुजुर्ग लोगों को कम्बल वितरित किया गया। जहाँ कम्बल पाते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। कार्यक्रम के अंत में आयोजक सम्पादक विनय कुमार ने कहा कि निःशुल्क प्याऊ, स्वास्थ्य शिविर कैम्प, बच्चों को कॉपी, कलम इत्यादि वितरित करना जैसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजन किये जाते है। इस दौरान राजेश गौतम, सुरेश कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, गोरख सोनकर, संदीप यादव, चन्द्रकेश प्रजापति, संजीव गुप्ता, रामप्रसाद, अरविंद कुमार राव, राकेश, अनिल, सुनील आदि लोग मौजूद रहे।
jaupur news: JCI JAUNPUR 61वें वर्ष में एक नया इतिहास बनाएगा