Free Ration:अगस्त माह में बटने वाले सरकारी खाद्यान्न की तिथि बढ़ा दी गई है   

Free Ration:अगस्त माह में बटने वाले सरकारी खाद्यान्न की तिथि बढ़ा दी गई है   
free ration

free ration distribution jaunpur जौनपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- के अन्तर्गत अगस्त महीने में बटने वाले राशन की तिथि इस महीने बढ़ा दी गई है। आवंटित खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण की तिथि जो 7 अगस्त से 21 अगस्त तक निर्धारित की गयी थी, किन्तु कतिपय जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का शत- प्रतिशत वितरण न होने के कारण जनपद के समस्त लाभार्थियों को उपरोक्त वस्तुओं का वितरण 21 अगस्त तक कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में शासन द्वारा वितरण की तिथि-25 अगस्त तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है।


जिले के जिलापूर्ति अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जौनपुर जनपद के समस्त उचित दर दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत खाद्यान्न प्राप्त किये जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। free ration वितरण अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूं तथा 21 किग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट (02 किग्रा0 गेहूं व 03 किग्रा० चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। जिन दुकानों पर बाजरा अवशेष है, वहां पर अन्त्योदय राशनकार्डो पर 01 किग्रा0 बाजरा, 20 किग्रा0 चावल एवं 14 किग्रा0 गेहूँ का वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा 25 अगस्त 2024 तक उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजना के वितरण की अन्तिम तिथि 25 अगस्त 2024 होगी।


अतः पूर्व निर्धारित तिथि 21 अगस्त के साथ-साथ 25 अगस्त 2024 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।


जिसके तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए हुए 25 अगस्त 2024 तक नियमानुसार लाभार्थियों/राशनकार्डधारकों में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में इसकी सूचना चस्पा करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।

यह भी पढ़े : ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड की पढ़ें पूरी केस डायरी ,मुलायम सिंह यादव के करीबी थे 

यह भी पढ़े : भूमि अधिग्रहण कार्यालय पर डीएम का छापा, दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त