#DM raids land acquisition office, service of two employees terminated in jaunpur
जौनपुर:भूमि अधिग्रण कार्यालय जौनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने कार्यालय सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण (CALA) का गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे भूमि अधिग्रहण कार्यालय जौनपुर पर डीएम जौनपुर ने मारा छापा, एनएचएआई भुगतान पत्रावली में हेरा फेरी की मिल रही थी शिकायत जिलाधिकारी के द्वारा गहनता से पत्रावलियों और अभिलेखों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड की पढ़ें पूरी केस डायरी
निरीक्षण के दौरान एनएचएआई द्वारा भुगतान संबंधी पत्रवालियां संदिग्ध पाई गई जिसपर उन्होंने इन पत्रवालियों की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया कानूनगो संतोष तिवारी कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु और क्लर्क अनिल यादव और बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक राहुल सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गयी है।
भूमि अधिग्रहण कार्यालय एनएचएआई भुगतान पत्रावली की जाँच करते ,डीएम जौनपुर
जिसपर कानूनगो संतोष कुमार तिवारी को कलेक्ट्रेट से संबद्ध करने और कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु और अनिल यादव की सेवा समाप्त करने के निर्देश तथा राहुल सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम,जॉइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर,नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव,ज्ञानप्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समाचार – युवा रचनाकारों की
युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी कविता निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही हैं : कहानी कविता निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबन्ध ’’पर्यावरण और हमारा दायित्व’’ विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिए।
कहानी कविता/निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर, 2024 है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6 महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001 के पते पर भेजी जायेगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी/कविता/निबन्ध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकारों के लिए है। प्रथम पुरस्कार रु. 7,000, द्वितीय पुरस्कार रु. 5,000, तृतीय पुरस्कार रु. 4,000, सांत्वना पुरस्कार (संख्या-दो) रु. 2,000 निर्धारित है।