भटहर गांव के दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का जमावड़ा

0
121
भटहर गांव के दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का जमावड़ा
भटहर गांव के दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का जमावड़ा

जौनपुर :मछली शहर विधानसभा के भटहर गांव के दंगल में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का हुआ जमावड़ा, एक लाख तक के इनाम एक पहलवान पर रखे गए थे,पंजाब, हरियाणा हिमाचल उत्तराखंड उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश के 100 से अधिक पहलवानों ने दंगल में भाग लिया । दंगल दिन के 1बजे से शुरू हुआ और 6बजे जबरदस्ती समाप्ति की घोषणा की गई। समयाअभाव में बहुत से पहलवान कुस्ती नहीं लड़ पाए , बहुत से पहलवानों को तय धनराशि दी गई और कुछ पहलवान निराश भी हुए। भटहर गांव के दंगल में महिला पहलवानों ने भी जबर्दस्त बेहतरीन प्रदर्शन दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया,अतिथि में जज सिंह अन्ना भी मौजूद रहे । मैच रेफरी हनुमन्त पांडे, धन्नू राम यादव,राम पूजन सिंह,खंन्ना तिवारी, संचालन कर रही कमेटी में हनुमंत पांवड़े, मकालू, नन्हे सिंह, राजबहादुर यादव घनश्याम चौरसिया, जोखई राम मौर्या, हिन्दू मौर्या,शेर बहादुर सिंह सुरेश सिंह, लाल बहादुर सिंह,आद रहे ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here