Sunday, April 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरभगवान निषाद राज जयंती समारोह का भव्य आयोजन

भगवान निषाद राज जयंती समारोह का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

जौनपुर: जनपद जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र सेमरहा, पिलकिछा में निषाद जन कल्याण समिति के तत्वावधान में भगवान निषाद राज जयंती समारोह का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। समारोह में भगवान निषाद राज के जीवन, उनके त्याग, भक्ति, सामाजिक समरसता और रामभक्ति जैसे गुणों पर आधारित प्रेरणादायक विचार वक्ताओं द्वारा साझा किए गए। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और उन्हें शैक्षिक सामग्री एवं पुस्तकें वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया।

WhatsApp Image 2025 04 05 at 9.21.37 PM

मुख्य संयोजक डॉ.अभय राज निषाद ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा, भगवान निषाद राज सामाजिक समता और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज को शिक्षा, सम्मान और संगठन की दिशा में आगे ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में सह-संयोजक सूबेदार निषाद ने आयोजन को सामाजिक चेतना का पर्व बताते हुए कहा, अब समय है कि हम इतिहास से प्रेरणा लें और युवा शक्ति को शिक्षित व संगठित कर एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामप्रसाद निषाद जी ने की, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के उत्थान की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। संचालन सुनील कुमार निषाद ने उत्कृष्ट रूप से किया। आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष धीरेंद्र निषाद, महासचिव रामनयन निषाद, प्रचारक राजकुमार निषाद एवं मुकेश निषाद की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर दिलीप निषाद, निरंजन कुमार निषाद, नीरज निषाद, संजय निषाद, धीरेंद्र निषाद सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments