Home धर्म पाराकमाल में सजा है भव्य दुर्गा पूजा पंडाल

पाराकमाल में सजा है भव्य दुर्गा पूजा पंडाल

0

धूमधाम से होती है सुबह-शाम आरती,वितरित होता है प्रसाद

खेतासराय (जौनपुर) शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा पण्डाल सिर्फ नगरों और शहरों में ही नहीं बल्कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में सजाकर पूजा-अर्चना की जा रही है। इसी क्रम में खेतासराय क्षेत्र के पाराकमाल गाँव में नंदलाल राजभर की अध्यक्षता में आदर्श दुर्गा पूजा समिति के नाम से भव्य दुर्गा पूजा पंडाल लगाया गया है। जहाँ पर सुबह-शाम पूजा-आरती की जा रही है। पंडाल के अध्यक्ष नंदलाल राजभर ने कहा कि शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन विधि-विधान से माँ दुर्गा की प्रतिमा के स्थापना की जाती है। जहाँ सुबह-शाम पूजा आरती की जा रही है। उन्होंने बताया कि समय होते ही ग्रामीण क्षेत्र की महिला, पुरुष बच्चे इकठ्ठा हो जाते है। जहाँ गीत, भजन कर आरती की जाती है, के पश्चात प्रसाद वितरण किया जा रहा है। यह नित्य नवरात्रि भर किया जाएगा। यह पंडाल कई वर्षों से निर्बाध गति से सजता चला आ रहा है। मंगलवार की शाम जिला पंचायत शोले राजभर ने उक्त पंडाल पर पहुँचकर भव्य आरती किया। इसके पहले पंडाल समिति के लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान कमलेश राजभर, सुरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार, कन्हैयालाल, सीताराम, नरेश, राजीव, उदयभान, सौरभ, उमेश राजभर, कपिल देव राजभर, विकास राय, राकेश, विनोद कुमार, रामतीर्थ, पप्पू उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version