Friday, November 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाराष्ट्रीय एकीकरण शिविर में स्वयंसेवकों का हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में स्वयंसेवकों का हुआ भव्य स्वागत

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों का महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ विजय प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉ अल्केश्वरी सिंह के मार्गदर्शन में चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बयालसी पी.जी .कॉलेज जलालपुर जौनपुर के स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण के उपरांत वापस आने पर भव्य स्वागत किया गया ।

राष्ट्रीय एकीकरण प्रशिक्षण शिविर मे स्वयंसेवकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता ,प्रभुता ,देश प्रेम ,देश सेवा एवं अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए रखने के लिए युवाओं को प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था । पायल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह एवं विकास महाविद्यालय की ओर से इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये। यह महाविद्यालय परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गौरव शाली पल है। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अखिलेश चन्द्र सेठ ,डॉ संजय नारायण सिंह ,पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगत नारायण सिंह , सोमारु राम , कृष्ण कुमार सिंह, श्री हिमांशु कुमार ,डॉ सुनील कुमार मौर्य, श्री प्रमेय कुमार सिंह , भूपेंद्र प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, श्री संतोष कुमार सोनकर ,सोमारू दादा, विनय कुमार शर्मा ,बफाती अली,श्री मनोज कुमार यादव ,युधिष्ठिर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments