Home धर्म हनुमान जी का वार्षिकोत्सव श्रृंगार,अखण्ड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

हनुमान जी का वार्षिकोत्सव श्रृंगार,अखण्ड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

0
हनुमान जी का वार्षिकोत्सव श्रृंगार, अखण्ड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

भव्य भण्डारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

खेतासराय (जौनपुर) नगर के आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज परिसर में स्थित संकट मोचन मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 फरवरी को वार्षिकोत्सव श्रृंगार, अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमें रातभर कर्णप्रिय रामायण पाठ चलता रहा गुरुवार की सुबह रामायण पाठ संपन्न होने के बाद विधि-विधान से मन्दिर पुजारी सच्चिदानन्द तिवारी द्वारा पूजा-अर्चना कराया गया जिसमें उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा यजमान रहे।इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर क्षेत्र व ग्रामीणांचल से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारा देर रात तक चलता रहा।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ खूब उमड़ी रही। यजमान संजय विश्वकर्मा के बताया कि उक्त कार्यक्रम हर वर्ष बसन्त पंचमी के एक दिन पूर्व अखण्ड रामायण पाठ के साथ शुभारम्भ होता है और उसके पाश्चत भंडारा के साथ संपन्न होता है। भण्डारे में कुल तीन हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह कार्यक्रम लगभग बीस वर्षों से होता चला आ रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्ण मुरारी मौर्या, राजू विश्वकर्मा, राय साहब, पंडित जगदीश मिश्रा, पन्ना सेठ, राकेश गुप्ता, चन्द्रजीत मौर्या, पप्पू पटवा, मनोज मौर्या, नितेश गुप्ता सहित अन्य लोग सहयोग में लगे रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version