Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशHardoi:सड़क किनारे झोपडी पर पलटा ट्रक चार बच्चो समेत 8 की मौत

Hardoi:सड़क किनारे झोपडी पर पलटा ट्रक चार बच्चो समेत 8 की मौत

# Hardoi: Truck overturns on roadside hut, 8 including four children killed

HARDOI TRUCK ACCIDENT : उतरप्रदेश के हरदोई जिले में सड़क किनारे झोपड़ी में रह रहे परिवार पर बालू लदा ट्रक पलटा, चार बच्चो समेत आठ की मौत उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले आज तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया सड़क किनारे झोपड़ी में रह रहे कंजड़ जाति के एक ही परिवार के आठ लोगो पर  बालू लदा ट्रक पलटने से पूरा परिवार उसके नीचे दब गया। जब तक बालू और ट्रक हटाकर नीचे दबे लोगो को निकाला जाता तब तक चार बच्चों समेत आठ की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक गंगा किनारे से बालू लेकर हरदोई जा रहा था।

किसी तरह अनियंत्रित होकर मोड़ पर TRUCK पलट गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगो को किसी तरह निकलवाय लेकिन एक बालिका को छोड़कर सभी की मौत हो हो चुकी थी हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है HARDOI प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है इस घटना पर यूपी के सीएम ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।

HARDOI TRUCK ACCIDENT
HARDOI TRUCK ACCIDENT

प्राप्त सूचना के मुताविक HARDOI जिले के मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या दो  की घटना है । दरअस्ल यहां पर बल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहता था। मंगलवार की रात रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार को तड़के मेंहदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय सभी सो रहे थे और बालू के नीचे ही दब गए। पहले काफी देर तो कोई जान ही नहीं पाया, लेकिन फिर पता चला कि यहां पर बल्ला का परिवार रहता था तो तुंरत ही पुलिस को सूचना देकर बालू हटाने का काम शुरू किया गया। जेसीबी से ट्रक उठाकर बालू उठाई गई तो उसके नीचे बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंदी (42), पुत्री सुनैना 5 वर्ष, पुत्री लल्ला 4 वर्ष, पुत्री बुद्धू 4 वर्ष  के अलावा उसके बिलग्राम के कासुपेट मोहल्ले के रहने वाले दामाद करन पुत्र रामकिशोर 25 उसकी पत्नी हीरो 22 वर्ष व उनके पुत्र कोमल 5 वर्ष व पुत्री बिट्टू 4 वर्ष घायल है ।घटना की जानकारी पाकर मौके पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुँच कर मौके का हाल जाना ।

https://twitter.com/OfTaftish/status/1800746446175805755

मुख्यमंत्री  ने जनपद #HARDOI ROAD ACCIDENT में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्तमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जनपद हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत  कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments