खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के नौली गांव स्थित एक ताल में गुरुवार की दोपहर मछली मारने आए वृद्ध का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा ऐसे में सहयोगियों ने पीएचसी सोंधी में भर्ती कराया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बतादें की जनपद मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव से आधा दर्जन लोग मछली का शिकार करने नौली ग्राम आये हुए थे साथी तालाब में मछली मार रहे थे की गजानंद पुत्र बाबूराम 60 वर्ष बाहर बैठे हुए थे अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी आनन फानन में अन्य सहयोगियों ने पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद अस्वस्थ वृद्ध को जिला अस्पताल भेज दिया गया।इलाज कर रहे चिकित्साधिकारी डॉ0 मसूद खान ने बताया कि 46℃ तापमान होने के कारण उक्त वृद्ध हीट स्टोक का शिकार हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
हीट स्ट्रोक: मछली मारने आएं वृद्ध की बिगड़ी तबियत,रेफर
By News Desk
0
20
- Tags
- #jaunpur news
Previous article
LATEST ARTICLES