बड़ागांव में ऐतिहासिक नौचंदी का जूलूस निकाला गया
[ शाहगंज ] क्षेत्र के बड़ागांव में गुरुवार को शाम से ही मातमी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जबकि जूलूस अपने निर्धारित समय पर गुरुवार रात्रि लगभग 11:00 बजे सिब्तैन मियां के इमाम बारगाह से बरामद किया गया।जिसकी प्रारंभिक तकरीर मौलाना सैयद आरजू हुसैन ने किया जिसके बाद जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ बाजार के रास्ते शुक्रवार की प्रात: हजरत अब्बास के रौजे पर संपन्न किया गया।
जुलूस का संचालन सैयद परवेज मेहंदी शहर अर्शी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर, व जुलूस का नेतृत्व वकील सलमानी द्वारा सकुशल संपन्न किया गया जिसमें अंजुमन हैदरी सुल्तानपुर और अंजुमन अज़ादारिया हुसैनाबाद के साथ-साथ अंजुमन नसरुल अज़ा, अंजुमन गुंचे-ए नसरुल अज़ा अंजुमन तमन्ना-ए ज़हरा मैं पूरी रात नोहा व मातम पेश किया। जुलूस को आगे लेकर चलने का काम हुसैन हैदर द्वारा किया गया।मौलाना एजाज मोहसिन, की तकरीर के बाद जुलूस को संपन्न किया गया।सैयद परवेज़ मेहंदी सहर आर्सी श्रद्धालुओं के रूबरू रहे।बड़ागांव की मुकामी अंजूमन ने नौहा मातम किया। इस सफल जुलूस में पूरी रात लाइटों की जगमगाहट का पूरा जिम्मा बबलू इलेक्ट्रिक के कांधे पर रहा जिसको उन्होंने बखूबी निभाया।