Monday, February 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखबर का असर: रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान, मरम्मत कार्य शुरू 

खबर का असर: रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान, मरम्मत कार्य शुरू 

Impact of news: Railway administration took cognizance, repair work underway

खबर का असर:आज़ाद रेलवे क्रासिंग पर गिरकर घायल हो रहे थे राहगीर

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) राष्ट्रीय राजमार्ग 135A पर क्षेत्र स्थित आज़ाद (उसरहटा) के समीप रेलवे गेट नं. 58 पड़ता है। इस ट्रैक के किनारे बनी हुई सड़क क्षतिग्रस्त और रेलवे द्वारा बिछाया गया फाइबर शूट टूट-फुट गया था। जिससे आने-जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो जा रहे थे। इसी समस्या को देखते हुए स्थानीय मीडिया ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया। जिससे हरक्क्त में आया रेलवे विभाग ने दूसरे से मरम्मत कार्य चालू करा दिया। जिससे राहगीरों ने राहत की सांस लिया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबर का असर रेलवे
खबर का असर रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान, मरम्मत कार्य चालू

विदित हो कि पर उक्त रेलवे फाटक पर रेलवे विभाग द्वारा ट्रक के अगल-बगल फाइबर शूट को बिछाया गया था और सड़क को पक्का निर्माण कर आवागमन को सुचारू कर दिया गया था। जिससे लोगों को कुछ राहत मिली थी लेकिन कुछ दिनों के बाद उक्त रेल मार्ग पर सड़क और पटरी के बीच दो-चार इंच तक के गड्ढे पड़ गए, जिसके कारण जरा सा असावधानी होने पर रेलवे ट्रैक पर गिरकर लोग घायल हो जा रहे है तो वही फाइबर शूट भी कुछ जगहों पर खराब हो चुका था और अपने जगह से हट गया था।

पहले की तस्वीर :रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हो रही दुर्घटना  

जिसमें गड्डा साफ दिखाई देने लगा था, जरा सा असावधानी होने पर बाइक सवार को जानलेवा साबित हो सकती थी। इसी को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों जिम्मेदारों से मांग किया जिसे मीडियाकर्मी ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो हरक्क्त में आया रेलवे विभाग ने कई मज़दूर लगाकर सड़क पर बिखरी गिट्टियों को सही कराया और गड्ढे को लेबल कराया तथा टूट हुए ट्रैक शूट को दुरुस्त कराया जा रहा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments