Tuesday, February 4, 2025
Homeक्राइमधर्मसारी प्रेमापुर गांव में दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

धर्मसारी प्रेमापुर गांव में दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मसारी, प्रेमापुर गांव का मामला

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मसारी, प्रेमापुर की निवासी 68 वर्षीय आयुष्मती देवी पत्नी रामसूरत को दबंगों ने मामूली विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने गौराबादशाहपुर थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह अपने घर में काम कर रही थी तभी रामबाला पत्नी राजकुमार और उसके पुत्रगण अंकुर, अंकित, आकाश पुत्र राजकुमार, वंदना पुत्री जगन्नाथ उसके घर के सामने बने सरकारी सड़क पर बाउंड्री बनाने लगे जब उसने मना किया तो वह उसे मारने के लिए दौड़ पड़े। पीड़िता ने तुरंत 112 पर कॉल किया, लेकिन जब तक टीम पहुंचती तब तक सभी आरोपियों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।


पीड़िता ने बताया कि उसका मोबाइल जिसमें 9721506851 का नंबर लगा हुआ है, उसे छीनकर अंकुर और वंदना फरार हो गए। मोबाइल में बैंक डिटेल है। आरोपी पीड़िता को मारते हुए उसके कान का टॉप्स छीन लिए और उसे घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी ने 108 पर कॉल कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा और प्राथमिक उपचार किया गया। वह अपने 77 वर्ष के बीमार पति के साथ घर में अकेले रहती है। उसने बताया कि रामबाला और उसके परिवार से उसे खतरा रहता है। आज जानलेवा हमला हुआ। भविष्य में जान भी जा सकती है। इस आशय में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। प्रार्थिनी अकेले बेबस और लाचार है और भयभीत है। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के ज्ञटना की पुनरावृत्ति न हो। 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments