Sunday, February 23, 2025
Homeन्यूज़सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की बजाय निजी जमीन पर चला दी...

सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की बजाय निजी जमीन पर चला दी जेसीबी

आरोप: सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की बजाय प्रार्थी की निजी जमीन पर चला दी जेसीबी

खेतासराय(जौनपुर):- खेतासराय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर में एक सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए प्रार्थना-पत्र पर कार्रवाई के नाम पर लेखपाल ने प्रार्थी की निजी जमीन पर बिना नोटिस के जेसीबी चलवा दिया। इससे पीड़ित ने प्रार्थी ने आईजीआरएस पर शिकायत किया था। जिस पर लेखपाल द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाने का प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

उक्त गाँव निवासी पीड़ित जुबेर अहमद ने बताया कि उसने गाटा संख्या 105, 106 पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण हटाने के लिए समाधान दिवस पर प्रार्थना-पत्र देकर अतिक्रमण हटवाना चाह रहा थे, आरोप है कि लेखपाल अनिरुद्ध सिंह ने शिकायत की अनदेखी करते हुए उसकी निजी जमीन गाटा संख्या 107 को निशाना बना दिया। बिना किसी सूचना या नोटिस के, जमीन पर जेसीबी चलवा दिया जिससे भारी नुकसान हुआ और इसका वीडियों भी बना लिया गया है।

पीड़ित ने जब इसकी आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, तो लेखपाल ने वहां भी झूठी रिपोर्ट प्रेषित कर मामले को गुमराह करने की कोशिश की। पीड़ित ने इस अन्याय के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिलाधिकारी से जांच के लिए गुहार लगाने के साथ-साथ प्रार्थी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments