( जौनपुर ) महिलाओ पर हो रहे अत्याचार,शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहे है लगातार महिलाएं शोषण और अत्याचार का शिकार हो रही है जिले मे यह आम बात हो गई है इन दिनों सोशल मीडिया में एक नया मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है एक गांव में आसरे नामक ब्यक्ति और उनकी पत्नी व उनके पुत्र एक महिला को बुरी तरह से पिट रहे है। जो महिला मार खा रही है उनका नाम सरोज यादव है। एक नज़र यह वीडियो देखने से रुंह काँप जाती है की इस तरह एक आदमी एक महिला को कैसे मार सकता है। यह साबित करता है की किस प्रकार से उत्तर प्रदेश में महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे है।
मेरा आपसे निवेदन है की कृपया आप इस महिला को न्याय दे। और ऐसे अपराधी जो इस घटना को अंजाम देने के बाद भी खुले में घूम रहे है और औरो के लिए अपराध के लिए बढ़ावा दे रहे है उन पर कानूनी रूप से कार्यवाही हो। मेरी आपसे आशा है की आप इस घटना के अपराधी को सजा दिलाकर भारतीय न्याय तंत्र पर सबका विश्वास बना रहे ऐसा माहौल सर्जित करे। सूत्रों के मुताविक उक्त घटना ग्राम – लुरखुरी ,यादव बस्ती , थाना – गौरा बादशाहपुर की बताई जा रही है।