दुनिया की समस्या को कम करना सबसे बड़ा धर्म: मौलाना वसीम अहमद
(जौनपुर) खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग ओर स्थित प्रसिद्ध मस्ज़िद कुव्वतुल इस्लाम में जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित हुए मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि दुनिया की समस्या को कम करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि एक सच्चा धार्मिक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि उसकी जानकारी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोएं, वह निर्वस्त्र को वस्त्र प्रदान करें,किसी से घृणा न करें, अपनी बातों से किसी को कष्ट न पहुचाएं और माता-पिता की सेवा व सम्मान करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना एज़ाज़ ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है भाईचारे का मिशाल पेश करें और मिलजुल रहे। वही कार्यक्रम में सेक्रेटरी मिर्ज़ा अज़फ़र बेग और चेयरमैन वसीम ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद उमर, वसीम अहमद, मोहम्मद ज़फ़र, मोहम्मद अजमद, मोहम्मद राशिद, डॉ. सलीम खान, नौशाद अहमद, मोहम्मद अतहर खान, मौलाना तैय्यब, आदिल, सालिम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुदस्सिर ने किया।