प्रधानमंत्री बिना किसी भेदभाव के कर रहे काम, हर वर्ग को मिल रहा लाभ- विजय सिंह
खेतासराय (जौनपुर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर विकास खण्ड शाहगंज के सभागार में मंगलवार को प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच विजय सिंह विद्यार्थी और एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चाभी प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विद्यार्थी ने कहा आवास योजना का उद्देश्य हर बेघर को घर मुहैया कराना है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री बिना किसी भेदभाव का काम कर रहे है और हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।
बेघरो व कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्की छत देने का संकल्प लिया है जिसे पूरा करने में लगे हुए है। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बताया की इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2018 की सूची में नाम शामिल करने हेतु बेघरों, एक या दो कमरों के कच्चे घरों या झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों का सर्वे किया जा रहा है। सत्यापन के पश्चात सूची में शामिल लोगों को नियमानुसार आवास दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहगंज ब्लॉक में अब तक कुल सात हजार से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत उमेश दिवेदी, दुर्गेश शर्मा, मोहम्मद अरशद, मिठाईलाल आदि मौजूद रहे।