जौनपुर में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 16 मई को बंद रहेंगे

जौनपुर। प्रधान मंत्री के जौनपुर आगमन को लेकर 16 मई को कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है अत्यधिक लू एवं भीषण गर्मी के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश अनुमति के क्रम में सभी परिषदीय ,सीबीएसई बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, इंटर कॉलेज, एवं मदरसा में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय दिनांक 16 मई 2 को बंद रहेंगे ! इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें! आज्ञा से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जौनपुर।

प्रधानमंत्रो नरेंद्र मोदी के जौनपुर आगमन पर टीडी कालेज में बन रहे जन सभा के लिए मंच की तैयारियां जोरों पर।

प्राप्त जानकारी के मुताविक 16 मई को प्रधान मंत्री 11 :50 पर आजमगढ़ के लालगंज से हेलीकाप्टर द्वारा जौनपुर 12 :15 पर पहुंचेंगे हेलिपैड से 12 :25 पर टीडी कालेज के मैदान में पहुंचेंगे 12 ;30 से 1 :10 तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे एक बजकर 50 मिनट पर भदोही के लिए रवाना हो जाएंगे।