संचारी एवं गैर संचारी रोगों के लिए प्रभाव कारी है,आयुष चिकित्सा पद्धति
बदलापुर (जौनपुर) उत्तर प्रदेश राज्य मिशन के अंतर्गत पब्लिक आउटरीच के तहत बदलापुर क्षेत्र के राजदेव सिंह पीजी कालेज महमूदपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धाटन ग्राम प्रधान संजय सिंह ने किया, दीप प्रज्वलन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीषा अवस्थी ने किया l
इस कार्यक्रम में प्रधान ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम सुदूर दूरस्थ स्थलों पर कराने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया था। जो हमारे गांव वालों के लिए हर्ष का विषय है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे गांव में आयोजित हुआ।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कमल ने बताया कि सुदूर दरस्थ क्षेत्रो में आयुष चिकित्सा की विभिन पद्धतियों का प्रचार प्रसार हो जनता को इसका लाभ मिले । जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीषा अवस्थी ने बताया कि संचारी रोगों और गैरसंचारी रोगों के लिए यह चिकित्सा पद्धति लाभ कारी है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उतर प्रदेश राज्य आयुष मिशन के द्वारा जनहित में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस समय वृद्धा जनित रोगों के लिए जिले में विशेष चिकित्सा कैम्पो का आयोजन किया जा रहा है,जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। योग शिक्षक अरविंद यादव के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग क्रियाएं,जैसे भ्रमरी अनुलोम-विलोम ,पवन मुक्तासन समेत तमाम योगों की जानकारी देते हुए प्रदर्शन किया।
इस शिविर में कुल 567 लाभार्थियों ने लाभ लिया,कार्यक्रम में डॉक्टर सुजीत कुमार श्रीवास्तव ,डॉक्टर शहाबुद्दीन,डॉक्टर रंजना यादव, डॉक्टर रोशनी ,डॉक्टर सुदर्शन बिंद ,डॉक्टर प्रदीप सिंह, डॉक्टर आनंद राव ,डॉक्टर राजेश सिंह,डॉक्टर मनोज सिंह सोनू इत्यादि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।
यह भी पढ़े : साधु के भेष में दो ठग गिरफ्तार,एक का नाम इंसान अली दूसरे का नसीम