Vice Chancellor Prof. Vandana Singh will be honored in Delhi on Science Day. Jaunpur breaking news in hindi
jaunpur Breaking News जौनपुर। कुलपति प्रो वंदना सिंह समेत डीएसटी पर्स टीम का दिल्ली में सम्मान होने जा रहा है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह 2025 के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह एवं डीएसटी पर्स की टीम को सम्मानित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पर्स अनुदान प्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा।कुलपति के साथ सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी एवं डॉ. काजल डे है।
गौरतलब है कि इस वर्ष वर्ष पूरे देश में केवल 09 विश्वविद्यालयों को यह अनुदान प्राप्त हुआ है एवं उत्तर प्रदेश से यह प्रतिष्ठित अनुदान पाने वाला पूर्वांचल विश्वविद्यालय अकेला विश्वविद्यालय है । भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश को प्रतिष्ठित प्रमोशन ऑफ यूनिवर्सिटी रिसर्च एंड साइंटिफिक एक्सीलेंस अनुदान के अंतर्गत 7.13 करोड़ रुपए प्रदान किया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस असाधारण उपलब्धि को विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने वाला और उत्तर प्रदेश को विज्ञान एवं नवाचार में अग्रणी स्थान पर स्थापित करने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय का इस परियोजना के लिए चयन इसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और ज्ञान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है, जो न केवल संस्थान बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।
इसमें होने वाले अनुसंधान में एक नई ऊर्जा मिलेगी और विशेष रूप से सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन ऊर्जा, और उन्नत बैटरी प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक शोध होगा।
नई दिल्ली में आयोजित होनेवाले सम्मान समारोह के लिए देश के सभी अनुदान प्राप्त विश्वविद्यालयों की टीमों को आमंत्रित किया गया है, ताकि उनकी सामूहिक उपलब्धियों को पहचान दी जा सके। प्रो. वंदना सिंह और उनकी टीम की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है।