Jaunpur crime जौनपुर की झील मे सूटकेश के अंदर महिला का मिला शव

0
161

jaumpur Crime news : सूटकेश में महिला की लाश मिलने से हड़कंप नगर कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास गहरे नाले में एक सूटकेश में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सन सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है एस पी जौनपुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्डम कराया जाएगा और डॉक्टर के पैनल से जांच कराई जाएगी ।


आज दोपहर 1 बजे पता चला कि जेसीज चौराहा से वाजिदपुर को जाने वाली रोड पर कमला हॉस्पिटल के सामने जहां कूड़ा फेंका जाता है गहरे खाई में सूटकेश में एक महिला की लाश पड़ी है । मौके पर पुलिस भी पहुंच गई ।



कल एक लड़का पेशाब करने वहां पहुंचा । सामने उसे सूटकेश दिखा जिसमें लाश है । वह लड़का किसी समाज सेवी को बताया समाज सेवी ने 112 पुलिस टीम को सूचित किया । 112 टीम पहुंच कर देखा और कोतवाली पुलिस को सूचित किया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को गहरे नाले से ऊपर लाई और पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया ।


पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि सूटकेश में एक महिला की लाश पाई गई है जिसकी उम्र 35 वर्ष की अधेड़ महिला की लग रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम कराया जाएगा । शिनाख्त होने पर दोषियों के विरुद्ध कारवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here