Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME:चंदवक के बरौटी गांव में हुई मारपीट में 09 लोग गिरफ्तार 

JAUNPUR CRIME:चंदवक के बरौटी गांव में हुई मारपीट में 09 लोग गिरफ्तार 

#JAUNPUR CRIME NEWS

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम बरौटी में कल शाम बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट 5 घायल ,सोशल मीडिया में वीडियो वायरल ,क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा  09  लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस  विधिक कार्यवाही में जुटी ।  


JAUNPUR CRIME थाना चन्दवक पुलिस द्वारा ग्राम बरौटी में रविवार  को दो पक्षो के मध्य बच्चों एवं रास्ते के विवाद को लेकर हुए मारपीट में 09 अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर चालान किया गया- पुलिस के अनुसार दो पक्षो के मध्य बच्चो एवं रास्ते के विवाद को लेकर हुए मारपीट में 09 अभियुक्तगण  को आज गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/136 B.N.S.S. में माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।  


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण इस प्रकार है 


प्रथम पक्ष  
1.रहमुल्लाह उर्फ गुड्डू पुत्र नसरूदिन उम्र करीब 30 वर्ष
2. ईसराईल पुत्र सफीऊलाह उम्र करीब 40 वर्ष
3. अजीमुल्ला पुत्र नसरुद्दीन उम्र करीब 32 वर्ष
निवासीगण चौबेपुर बरौटी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
द्वितीय पक्ष  
1. सराजूद्दीन पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 34 वर्ष
2. नजमुद्दीन पुत्र स्व0 निजामुद्दीन उम्र करीब 30 वर्ष
3. जलालुद्दीन पुत्र स्व0 निजामुद्दीन उम्र कीब 40 वर्ष
4. अल्तमस पुत्र जलालुद्दीन उम्र करीब 20 वर्ष
5. सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 32 वर्ष
6. लुकमान पुत्र जमालुद्दीन उम्र करीब 23 वर्ष
निवासीगण चौबेपुर बरौटी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
1. थानाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार गुप्ता थाना चंदवक जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 ओमप्रकश सिंह  थाना चंदवक जनपद जौनपुर ।
3. हे0का0 भीम सिंह थाना चंदवक जनपद जौनपुर ।
4. का0 कमलेश कुमार थाना चन्दवक जौनपुर ।
5. का0 रोहित कुमार थाना चन्दवक जौनपुर ।

#JAUNPUR CRIME NEWS

यह भी पढ़े : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जौनपुर के 4 कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments