JAUNPUR:लाखों खर्च के बाद भी इस गांव का सामुदायिक शौचालय बेकार है?

Even after spending lakhs, the community toilet of this village is useless in jaunpur ?

JAUNPUR NEWS जौनपुर (खुटहन) क्या कहें किससे कहें, लाचार गरीब की पीर,सबकी आँखों में है नीर गरीब तबका, चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग महिला पुरुषों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके गाँवों में ग्राम सचिवालय बनाया गया बकायदे एक कम्प्यूटर आपरेटर व विकास कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया गया गाँव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनने के साथ चल रही योजनाओं की जानकारी दे ग्राम स्तर पर विकास की चर्चा खुली बैठक में करें न तो गाँव में विकास अधिकारी जातें हैं l

जिसके कारण लोगों को ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है पेंशन भी बनवाना हुआ तो साहब आज मिटिंग में है गरीब पांच किलोमीटर साईकिल चलाकर फिर लौटता है दुसरे दिन जाने पर साहब आज घर पर ही है, कब आयेंगे! कुछ पता नहीं यही हाल है गरीब कयी बार चक्कर लगायेंगे पर साहब ग्राम सचिवालय नहीं आयेंगे खुटहन विकास खण्ड के गाँव में कुछ सचिवालय बन गए हैं व कुछ अधुरें पडे हैं बहोत बडे़ स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया लेकिन सर्वाधिक गाँवों में ग्राम विकास अधिकारी बट्टा लगा दिए जिसके कारण ख्वाजापुर , दरना, बीरी, बनुवाडीह, जौकाबाद,

पनौली खरताबपुर अहीरों परशुरामपुर सहित दर्जनों गाँव के शौचालय बंद पडे हैं वही खरताबपुर गाँव के शौचालय की हालत बदतर है उक्त गाँव के प्रायमरी विद्यालय पर घटिया मटेरियल व सेमा ईट  से बनाये जा रहे कमरे का विडियो वायरल है जिसमें राजगीर खराब ईट लगाये जाने की बात बता रहा है जब इस मामले में विकास अधिकारी कृष्ण कुमार से पुछा गया कि अगर भविष्य में दीवार गिरने से बच्चों के साथ किसी प्रकार अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा उन्होंने ने कहा यह हमारे आराम करने का समय है बाद में बात होगी इसके पहले भी जब सामुदायिक शौचालय बंद रहने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा शोषण हो रहा है l JAUNPUR NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments