टीका-टिप्पणी को लेकर उपजा था विवाद
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव में बुधवार की सुबह परिवारिक विवाद में लठ्ठबाज़ी हो गया। जिसमें दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी छोटेलाल और अच्छेलाल भाई है। छोटेलाल के घर की महिलाएं किसी बात को लेकर अच्छेलाल के घर की महिलाओं पर टीका-टिप्पणी कर दिया।
जो छोटेलाल पक्ष के लोगों को नागवार लगा और दोनों परिवार के लोगों में कहासुनी हो गयी तथा बात बिगड गयी तो दोनों पट्टीदार आमने-सामने हो गए, देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से छोटेलाल पुत्र जयराम (40 वर्ष), लालजी पुत्र रामनैन (37 वर्ष) सूर्यकला पत्नी छोटेलाल (36 वर्ष) घायल हो गए तथा दूसरे पक्ष से अच्छेलाल पुत्र स्व. जयराम (50 वर्ष) व उनकी पत्नी फूला देवी (48 वर्ष) घायल हो गयी। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में भर्ती कराया गया। जहाँ स्थिति नाज़ुक देखते हुए सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का मुकदमा कायम कर छानबीन में जुट गयी है।