JAUNPUR:पूर्व ऊर्जा मंत्री ललई ने दी श्रद्धांजलि

JAUNPUR NEWS शाहगंज। नगर पालिका परिषद शाहगंज के पूर्व चेयर मैन स्वर्गीय जितेंद्र सिंह की धर्मपत्नी एवं चेयर मैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह (बंटी) की माता ऊषा देवी के निधन पर शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।श्री ललई ने श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।पूर्व ऊर्जा मंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य,सैयद उरूज ,ताड़क नाथ गुप्ता,उमेश अग्रहरि,राम प्रसाद मोदनवाल, धर्मेंद्र यादव सभासद,अर्पित जायसवाल,अरशद अंसारी, मकसूद हसन ,एकलाख अहमद, विजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।