जौनपुर ।आज सुबह खेत मे सिचाई करने गये दादा और पोते की मौत हो गई गावं में मातम छाया है आज जनपद जौनपुर मे बिजलीं से चलने वाली मोटर ने दो लोगो की जान लें ली । मडियाहू थाना क्षेत्र के राजा पुर गांव में आज सुबह खेत में सिचाई करने गये दादा पोते की बिजलीं की करेन्ट की चपेट में आने से मौत सिचाई के दरम्यान खराब हुई मोटर ठीक कर रहा था मनीष मोटर में उतरे हुए करंट की चपेट आया पोता पोते को बचाने के चक्कर मे दादा की भी मृत्य हो गई सूचना पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी , जिम दो लोगो की मौत हुई है उनके नाम शेषनारायण दुबे उम्र 65 वर्ष मनीष दुबे उम्र 14 बर्ष बताई जा रही है।
जौनपुर : खेत मे सिचाई कर रहे दादा पोते की बिजलीं की करंट की चपेट में आने से मौत
By News Desk
0
25
LATEST ARTICLES