JAUNPUR CRIME NEWS :खुटहन (जौनपुर) शनिवार की शाम करीब पांच बजे सौरईया पट्टी गांव में लाठी डंडे के साथ दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया जो भी मिला एक तरफ से सबको मारना पीटना शुरू कर दिये अचानक हुये हमलें में परिवार सहम गया चींख पुकार के बीच घंटों खुनी खेल चलता रहा सभी घायलों को सीएचसी लाया गया जहां मौके पर डॉ ही मौजूद नहीं थे घंटों घायल छटपटाते रहे हंगामा बढ़ता देख देर रात में डॉक्टर के आने पर सभी घायलों का उपचार सुरू हो सका एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया पुलिस दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले कि छानबीन में जुट गई हैl
गांव निवासी महिला मनभावती देवी पत्नी योगेन्द्र ने बताया कि शनिवार की शाम मेरा भतीजा राकेश निवासी कैराडिह मेरी बेटी को दवा दिलवाने आया था वह सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर घर के बारामदे में बैठकर पानी पी रहा था उसी समय गांव निवासी निकेश पुत्र बलराम अपनी बाइक से कहीं जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक घर के सामने पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक से जा टकराया जिसे गिरता देख भतीजे के साथ घर के लोग मौके पर पहुंच कर उसे निकाले उसके पैर से खुन बह रहा था वह कुछ बुदबुदाते हुए घर की तरफ भाग गया थोड़ी देर बाद दर्जनों की संख्या में लाठी डंडा लेकर पहुंचे लोग एक तरफ से पुरे परिवार को मारने लगें l