Home Blog राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तों ने किया घायल

राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तों ने किया घायल

0

jaunpur news

खेतासराय( जौनपुर):- एतमादपुर गांव में बुधवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में मोर बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मोर को कुत्तों से बचाया और उसे उपचार के लिए शाहगंज स्थित डॉ. आलोक सिंह पालीवाल के पेट्स क्लीनिक एंड सर्जिकल सेंटर पर ले गए।जहाँ अब वह स्वस्थ है। गांव के बाहर खेत के मेड़ पर एक मोर घूम रहा था। तभी झुंड में घूम रहे कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। मोर की चिल्लाहट सुनकर खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीण दौड़े और डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया। मोर के पंखों में गहरे जख्म पाएं गए। गांव के रविन्द्र यादव ने घायल मोर को कपड़े में लपेटकर गांव ले गए। जहां उन्होंने घायल मोर को बेहतर उपचार किया जिससे राष्ट्रीय पक्षी मोर अब खतरे से बाहर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version