Home Blog SHAHGANJ : रोडवेज बस में यात्री की मौत

SHAHGANJ : रोडवेज बस में यात्री की मौत

0

शाहगंज जौनपुर। प्रयागराज से टाण्डा जा रही रोडवेज बस में यात्री का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे एम्बुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले कागजात से मृतक की पहचान होने पर परिजनों को जानकारी देते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के मुताबिक अम्बेडकर नगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र के समउर, खानपुर निवासी रक्षाराम गौतम (34) पुत्र राजाराम गौतम प्रयागराज से घर जाने के लिए बस पर सवार हुआ। शाहगंज पहुंचने पर बस के परिचालक ने गंतव्य की ओर रवाना होने से पहले यात्रियों की संख्या और टिकट मिलान के लिए पीछे पहुंचा, जहां पिछली सीट पर बैठे रक्षाराम के शरीर में कोई हरकत न होती देख चालक और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस यात्री को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। चिकित्सक के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत का कारण हीट वेव बताया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version