Jaunpur News : 50 कृषकों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए अयोध्या रवाना
जौनपुर । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में आठ व नौ अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशाल किसान मेला में भाग लेने के लिए जनपद से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत चयनित 50 किसानों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। कृषकों को उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने सुबह कृषि भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान मेले में रबी फसलों की उन्नत शील बीजों की खरीद, उन्नत खेती की तकनीकी, फसल प्रदर्शनी और विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अनुसंधान को देखकर किसान जानकारी प्राप्त करेंगे, जिससे उनकी आय में बृद्धि हो सके।