JAUNPUR NEWS :आकाशीय बिजली की चपेट की चपेट में आईं तीन महिलाएँ

0
Jaunpur news
Jaunpur newd

JAUNPURNEWS : खेतासराय(जौनपुर):- क्षेत्र के कलापुर गाँव में मंगलवार की देर दोपहर धान की रोपाई के दौरान तीन महिलाएँ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। घटना के समय मौसम अचानक बदला और तेज़ गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। तभी खेत में काम कर रही महिलाएँ बिजली की चपेट में आ गईं। जिनका इलाज कस्बा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी गीता (55 वर्ष) पत्नी सोहन, विमला (53 वर्ष) पत्नी राम अचल, और रम्पत्ति (50 वर्ष) पत्नी मोहन गाँव में ही धान की रोपाई में जुटी थीं। तभी तड़क-गरज के साथ शुरू हुई बारिश के बाद आकाशीय बिजली की चपेट आ गई और झुलस गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों में मुताबिक तीनों की स्थिति अब सामान्य है और खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here