Jaunpur News:आधी रात को डीजे बजना बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनी मुसीबत

Jaunpur News DJ playing till midnight creates trouble for board candidates

  • तेज़ ध्वनि से डीजे बजना बोर्ड परीक्षा की तैयारी में डाल रहा खलल
  • कम्प्टीशन के चक्कर में बेखौफ बजाते है डीजे

Jaunpur News खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर सहित ग्रामीण इलाकों में मैरेज हालों एवं शादी-विवाह के अवसर पर हर्ष कार्यक्रम में रात दो बजे तक बेखौफ तेज ध्वनि से डीजे बजाया जा रहा है। जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बाधा बन रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस समय शादी-विवाह व हर्ष कार्यक्रम नियमित रूप से चल रहा है। वही दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षा भी शुरू है छात्र-छत्राएँ अपना भविष्य बनाने के लिए परीक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहे है। लेकिन आधी रात तक बेलौस डीजे बज रहे है।

इतना ही बल्कि शादी-विवाह अवसर पर नगर या ग्रामीणों क्षेत्रों में बारात भ्रमण के दौरान डीजे कम्प्टीशन करने लगते है। खुद को अच्छा डीजे वाला साबित करने करने के लिए बेखौफ होकर तेज़ी से डीजे बजाते है। जिससे बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारियों में खलल डाल रहा है।मोहमदाबाद निवासी इण्टरमीडिएट की छात्रा खुशी बिन्द व आदित्य प्रजापति, बढ़नपुर निवासी हाईस्कूल के छात्र अंश सिंह, गोधना निवासी हाईस्कूल की छात्रा शशि राजभर, पोरईखुर्द निवासी इण्टरमीडिएट के छात्र अरुण राजभर, जितिन राजभर, सनी राजभर एवं कस्बा के सलारगंज वार्ड निवासी हाईस्कूल के छात्र अबू फ़ैज़, हाईस्कूल के छात्र पाराकमाल गाँव निवासी मो. ताबिश खान, इण्टरमीडिएट के छात्र मो. अरशद, इब्रामिम खान, नगर निवासी हाईस्कूल के छात्र अदनान, आमिर समेत आदि छात्रों ने बताया कि आधी रात तक तेज़ ध्वनि से बज रहे है।

अशांति के माहौल में परीक्षा की तैयारी नहीं हो पाती और न ही नींद आती है। परीक्षा की तैयारी में डी.जे. की तेज ध्वनि तैयारी में बाधक बनी हुई है। उच्च न्ययालय के कानूनी प्राविधान के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्रों में दिन रात्रि के समय 75 से 70 डेसिबल शहरी क्षेत्रों में 65 से 55 डेसिबल रिहायशी क्षेत्रों में अधिकतम 55 से 45 डेसिबल शांत क्षेत्रों में 20 से 40 डेसिबल अधिकतम ध्वनि तीव्रता के साथ किया जाए। डीजेपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने सभी थानों को निर्देशित किया है कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए पुलिस शांति का वातावण छात्रों को दे। अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करें। फरवरी माह में 3585 शिकायत डीजे की डायल 112 को मिली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments