Sunday, July 27, 2025
Homeस्वास्थ्यHEALTH & FITNESSJAUNPUR:अब लोगों को जरूरत पर मिल सकेगा सभी ग्रुप का ब्लङ

JAUNPUR:अब लोगों को जरूरत पर मिल सकेगा सभी ग्रुप का ब्लङ

राज्यमंत्री गिरीशचंद्र ने कुत्तुपुर मे किया ब्लड बैंक का उद्घाघाटन

जरूरतमंद महिलाओ को वितरित किया गया साड़ी

JAUNPUR NEWS जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर बाजार मे प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद यादव ने ब्लड बैंक का उद्घाघाटन किया मौके पर जरूरतमंदों को उपहार में वस्त्र साड़ी वितरित किया और कहां की जरूरत पड़ने पर सभी ग्रुप का ब्लड लोगों को सहूलियत से मिल सकेंगे।

JAUNPUR:अब लोगों को जरूरत पर मिल सकेगा सभी ग्रुप का ब्लङ
राज्यमंत्री गिरीशचंद्र ने कुत्तुपुर मे किया ब्लड बैंक का उद्घाघाटन

बता दें कि प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव शनिवार को कुत्तुपुर बाजार के पास शिवांश ब्लड बैंक का उद्घाघाटन किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक की सुविधाओं का निरीक्षण भी किया और यहां से ब्लड संबंधित सभी सेवाएं दी जाएगी। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने कहा कि अब लोगों को ब्लड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा जरूरत पड़ने पर शिवांश ब्लड बैंक से उन्हें ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें जरूरत के अनुसार सहुलियत प्रदान की जाएगी।

JAUNPUR:अब लोगों को जरूरत पर मिल सकेगा सभी ग्रुप का ब्लङ

उन्होंने वहां मौजूद जरूरतमंद महिलाओं आशा कार्यकत्रियो को साड़ी वस्त्र आदि वितरित किया । ब्लड बैंक के प्रबंधक सर्जन डॉक्टर संदीप मौर्य, डॉक्टर सीके मौर्य से जानकारी लिए। मरीजों की बेहतर इलाज के लिए जोर दिया। डॉ संदीप मौर्य ने कहा की लक्ष्मी हॉस्पिटल से आए मरीजों को बेहतर इलाज के साथ बजट में भी सहूलियत दी जाती है । इसके पूर्व अतिथियों को डॉक्टर संदीप मौर्य ,डॉक्टर सीके मौर्य ने स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, रामसूरत मौर्या, राजू रत्न मौर्य, श्याम बाबू यादव, त्रिलोकी मौर्य ,अच्छेलाल मौर्य ,कपिल देव, गुलाब पांडे ,अनिल यादव, कंचन सिंह अनुराधा, डा हस्सान महमूद , चंदन मौर्य मौजूद रहे। संचालन राकेश यादव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments