Wednesday, August 6, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME पुलिस मुठभेड़ में 1 गौ तस्कर मारा गया, 01हेडकांस्टेबल हुआ...

JAUNPUR CRIME पुलिस मुठभेड़ में 1 गौ तस्कर मारा गया, 01हेडकांस्टेबल हुआ शहीद

Jaunpur police encounter: Cow smuggler killed, constable martyred

Jaunpur Crime News जौनपुर पुलिस मुतभेड़ में एक गो तस्कर मारा गया एक हेड कांस्टेबल हुआ शहीद
14 और 15 मई की रात्रि पशु तस्करों ने अपने पिकअप वाहन से जान बुझकर जलालपुर थाने के चौकी प्रभारी पराउगंज प्रतिमा सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों को जान मारने की नियत से बदमाशों ने मारा था टक्कर
जिसमें श्रीमती प्रतिमा सिंह को गम्भीर चोट आने पर उनको ट्रामा सेन्टर वाराणसी में ईलाज के लिए भेज दिया गया।

जिसको लेक्ट पुलिस हरकत में आई और पूरे जनपद में सतर्कता के साथ गौ तस्करों के विरुद्ध चेंकिग अभियान के निर्देश दिये गये इस आदेश के पर 17 मई को प्रभारी निरीक्षक चन्दवक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा खुज्झी मोड़ पर अपने फोर्स के साथ चेंकिग किया जा रहा था तभी रात्रि 11.50 बजे आजमगढ़ वाराणसी रोड़ पर आजमगढ की तरफ से गौ तस्कर एक पिकअप में सवार होकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि रोकने पर जान मारने की नियत से पुलिस फोर्स पर चढ़ाने का प्रयास किया ।


जिसमें चेकिंग कर रहे हे0का0 दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर मारते हुये बदमाश वाराणसी की तरफ भागने लगे । घटना की सूचना पर पहुची पुलिस हो गई जनपद की एसओजी टीम के साथ आस पास के थाने की पुलिस बल द्वारा उक्त पिकअप नं0 UP 65 PT 9227 का पीछा किया तथा गम्भीर रुप से घायल हे0का0 दुर्गेश कुमार सिंह को ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया । जहां पर इलाज के दौरान आज रात्रि के लगभग 1 बजे डाक्टरों ने हे0का0 दुर्गेश कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस ने इस घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/2025 धारा 103 बीएनएस विरुद्ध वाहन पिकअप नं0 UP 65 PT 9227 का चालक नाम पता अज्ञात व कुछ नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त पिकअप व गौ तस्करों की तलाश व पीछा करते हुये। पुलिस बल ग्राम ताला बेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी पहुचे जहाँ पर गौ तस्करो ने उक्त वाहन पिकअप नं0 UP 65 PT 9227 को छोड़कर दो मोटर साइकिल पर तीन – तीन बैठकर चन्दवक की तरफ भागने लगे।

थाना क्षेत्र चन्दवक के अन्तर्गत पुलिस टीम पर एक मोटर साइकिल पर बैठे गौ तस्करों दवारा जान मारने की नियत से फायर किया जाने लगा । पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में

  1. नरेन्द्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी,
  2. गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चन्दौली के पैरों में गोली लगी है तथा
  3. सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को सीने में गोली लगने के कारण गम्भीर रुप से घायल होने पर सीएचसी डोभी बीरीबारी चन्दवक के डाक्टरो द्वारा बेहतर ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर किया गया है । जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया

दुसरे मोटर साइकिल पर बैठे अभियुक्तगण
4.राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी,
5.राजू यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,
6.आजाद यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात,फरार हो गये।

जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप नं0 UP 65 PT 9227 को ग्राम ताला बेला थाना चोलापुर वाराणसी से बरामद कर लिया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments