जौनपुर (खुटहन) शुक्रवार की रात लवायन गाँव निवासी समाजसेवी समर बहादुर सिंह (लालू) को हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया हालत बिगडती देख स्वजन आनन फानन में जिले के एक नीजी चिकित्सालय ले गए जहाँ उनका उपचार चल रहा है सिंह अच्छे कलाकार के साथ गायक व बासुरी वादक भी है मृदुभाषी मिलनसार व उम्रदराज होने के नाते क्षेत्र के लोग उन्हें बहुत आदर व सम्मान देते हैं बिगडते हालात से ग्रामीण चिंतित है फोन पर वार्ता कर उनके पुत्र कुवर राना सिंह ने बताया कि हालत सामान्य है उपचार चल रहा है l